ms dhoni s decision to play ipl 2025 was in best interest for csk

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्टों का मानना है कि एमएस धोनी ने अपना आईपीएल करियर एक सीजन ओर ज्यादा लंबा खिंच लिया है। हालांकि पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी का बचाव करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। 

धोनी के बचाव में आए सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान 

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी कप्तानी भी चेन्नई को प्लेऑफ के बाहर होने से नहीं बचा सकी। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि धोनी का आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला गलत था। ऐसे में इस स्थिति में धोनी का समर्थन करते हुए सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए कहा कि "कोई भी खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए अच्छा होगा, इस बारे में फैसला लेता है। एमएस धोनी ने इस सीजन में खेलने का जो फैसला किया होगा, वह पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर होगा।" 

उन्होंने आगे कहा "एमएस धोनी के भविष्य का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या अच्छा होगा। जरूरी नहीं है कि यह उनके खुद के लिए अच्छा हो।" गावस्कर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे पहले अपने ऑक्शन की गलतियों को सही करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इनकी स्काउटिंग टीम इनती प्रभावहीन हो सकती है। उनके झारखंड लीग, यूपी लीग के अलावा दूसरी लीग पर भी फोकस करना होगा।" 

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो आईपीएल सीजन के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही।