how should india perform in next ten tests to qualify for wtc 2025 final at lord s

Picture Credit: X

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत फिलहाल 9 में से 6 मुकाबले जीतकर 68.52 फीसदी परसेंटाइल अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। हालांकि  WTC चक्र 2024-25 में भारत को अभी भी तीन टीमों के खिलाफ 10 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में अगर भारत 10 में से 10 मुकाबले जीतने में कामयाब रही तो अधिकत्तम 85.09 फीसदी परसेंटाइल के साथ टॉप पर अपना अभियान खत्म करेगी। हालांकि अगर बचे 10 मुकबालों में कुछ उल्टफेर देखने को मिलता है तो भारत की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की भारत को तीसरी बार  WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूनत्तम कितने मुकाबले जीतने होंगे। 

भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का पूरा गणित 

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भिड़ता नजर आएगा। भारत के लिए लगातार तीसरी बार  WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए आगामी 10 टेस्ट मुकाबला काफी अहम रहने वाले हैं। 

बता दें कि भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूनत्तम 58.8 फीसदी अंकों की जरूरत है। इसके लिए भारत को अगले 10 में से 5 मुकाबले जीतने है। और अगर भारत इस दौरान एक मुकाबला ड्रॉ कराने में भी कामयाब होता है तो यह अंक प्राप्त कर सकता है।

 

वहीं अगर भारत 6 मुकाबलों में जीतता है तो 64.03 अंकोंं के साथ भारत का लगातार तीसरी बार  WTC फाइनल में पहुंचना तय है। इसके अलावा अगर भारत अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाकि सारे मुकाबले जीतने में कामयाब रहा तो 85.09 अंकों के साथ  WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना सफर खत्म कर सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती 

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत की अगली चुनौती इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलने वाली है। जहां भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है। वहीं इसके बाद तीसरे पायदान पर मौजूद कीवी टीम के साथ भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए 7 में से 4 मुकाबले जीतने हैं। वहीं कीवी टीम के लिए चुनौती बड़ी है, उनको दूसरी पारी  WTCफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि 8 में से 6 मुकाबले जीतने होंगे।