how can india qualify for world test championship 2025 final

Picture Credit: X

भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रलिया के सामने एडिलेड ओलव में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 19 रनों के लक्ष्य का पीछा बिना एक भी विकेट गंवाए कर लिया। इसके साथ ही पांच मैचों की यह प्रतिष्ठित सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। हालांकि इस हार के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगने वाला है। हालांकि अभी भी भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे की बाकी बचे हुए मुकाबलों में से भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए कितने जीतने होंगे। 

पिंक बॉल टेस्ट में हार के बाद भारत कैसे कर सकता है WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई 

एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले भारत को हराकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम 60.71 PCT के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं इस हार के चलते भारत को बड़ा नुकसान हुआ है। भारक के अंक प्रतिशत घटकर 57.29 रह गए हैं। जिसके चलते भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। 

भारत के पास मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में तीन मैच बचे हैं और उसे तीनों मैच जीतने होंगे। अब भारत ऑस्ट्रेलिया में कोई भी गलती नहीं कर सकता। अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है, तो पीसीटी 64.03 पर पहुंच जाएगा। हालांकि, इसके बाद भी भारत की फाइनल में जगह पक्की नहीं हो पाएगी। श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका की टीम पीछे लगी हुई है। 

वहीं रही ऑस्ट्रेलिया की बात उन्हें बचे पांच मुकाबलों में से महज तीन मैच जीतने हैं। अगर भारत के खिलाफ तीन और श्रीलंका के खिलाफ बचे दो मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया 3 मुकाबले जीतने में कामयाब रहता है तो उनका फाइनल में पहुंचना तय है। तब उनका पीटीसी 69 फीसदी हो जाएगा।