मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और अहम मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 25 रनों से हारकर तीन मैचों की सारीज में मेजबान भारत को क्लीन स्वीप कर दिया। 3-0 से मिली करारी शिकस्त के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले से दूसरे पायदान पर खिसक गई है।
वहीं इस हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने पर भी संकट के बादल मांडराने लगे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब कितने मुकाबले जीतने होंगे।
भारत की WTC पॉइंट्स टेबल में बादशाहत खत्म
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली 25 रनों की करारी शिकस्त के बाद भारत के अगले साल लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल खेलने की संभावना और कम हो गई है।
तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और महज 121 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 57 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर भारत को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन उनके पवेलियन जाने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों के समान ढह गई।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे
अपनी लगातार तीसरी टेस्ट हार के साथ, भारत 58.33 परसेंटाइल अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया, ऑस्ट्रेलिया 62.50 परसेंटाइल अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। अब, भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट सीरीज है। ऐसे में भारत को दूसरी टीमों पर निर्भर रहे बिना डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए 69.29 परसेंटाइल अंकों तक पहुंचने के लिए 5-0 से शानदार जीत हासिल करनी होगी।
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट डॉ करते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीतने में कामयाब रहता है तो वह 67.54 परसेंटाइल अंकों पर अपना सफर समाप्त करेगा। जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त होगा। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत के अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी ऑस्ट्रेलिया के अलावा फाइनल में जगह बनाने की दौड़ बनी हुई है।
गौरतलब है कि भारत के (58.33 परसेंटाइल अंकों ) के अलावा ऑस्ट्रेलिया (62.50 परसेंटाइल अंकों ), श्रीलंका (55.56 परसेंटाइल अंकों ), न्यूजीलैंड (54.55 परसेंटाइल अंकों ) और दक्षिण अफ्रीका (54.17 परसेंटाइल अंकों ) 2025 में लंदन में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं।