
लगातार दो बार WTC फाइनल खेलने वाली मेजबान भारतीय टीम को न्यूजीलैंंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेहमान कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को घर पर 8 विकेट से हारकर 36 साल बाद इतिहास रच दिया। भारत की इस हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
भारत की हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली है। इस हार से भारत की WTC 2025 पॉइंट्स टेबल में मौजूद स्थिति को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025 points table) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच जीतने होंगे और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में से कम से कम दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
हालांकि कीवी टीम के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद भी भारतीय टीम WTC के प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है लेकिन अब आने वाले टेस्ट मैचों भारत को अच्छा खेल दिखाकर जीत हासिल करनी होगी। इस हार के साथ ही भारत का जीत प्रतिशत 68.06 का हो गया है।
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4 से 5 टेस्ट और जीतना जरूरी
बेंगलुरु टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम को इस टेस्ट चक्र में 7 टेस्ट मैच और खेलने हैं। जिसमें से भारत को कम से कम 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टेस्ट मैच और खेलना है। यानी भारत के पास 7 टेस्ट मैच और बचे हैं। इस दौरान भारतीय टीम को कम से कम 4 मैचों में अब जीत हासिल करनी होगी।
यह है WTC पॉइंट्स टेबल का हाल
भारत खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 जीत और 3 हार के साथ 68.06 परसेंटाइल अंक लेकर टॉप पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में इतनी ही हार और जीत के साथ 62.50 परसेंटाइल अंक लेकर टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं श्रीलंका 55.56 परसेंटाइल अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।