मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के पांचवें दिन भारत को 184 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के चलते मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बान ली है। हालांकि इस हार के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे भारत के WTC फाइनल में जगह बनाने के क्या समीकरण है।
WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच
MCG में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी के पहले टेस्ट शतक और यशस्वी जयसवाल और वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम को पांचवें दिन 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारत को मैच में बनाए रखा था। ऐसे में पांचवें दिन भारत को 340 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था। हालांकि टीम इंडिया इसमें नाकाम रही।
यशस्वी जयस्वाल 208 गेंदों में 84 रन और ऋषभ पंत 104 गेंदों में 30 रन बनाकर मैच को ड्रॉ की ओर ले जाते नजर आए। हालांकि उसके लिए भारतीय टीम को 90 ओवर बल्लेबाजी करनी थी मगर भारतीय बल्लेबाज 79.1 ओवर में 155 के स्कोर पर आउट हो गए। इस मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा समेत विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ऐसे में भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बाननी है तो उन्हें 3 जनवरी से शुरु हो रहे टेस्ट मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी की दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम वहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सके। वहीं सिडनी टेस्ट में जीत के साथ, भारत न केवल बीजीटी श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ करेगा, बल्कि 55.26 प्रतिशत के अंकों के साथ अपनी WTC फाइनल की उम्मीदें बरकरार रख पाएगी।