India Team WTC Final

Credits: BCCI/X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ। मुकाबले के इस रिजल्ट के बाद पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। हालांकि मैच के इस रिजल्ट के  बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। साउथ अफ्रीका अभी भी टॉप पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद है। हालांकि इस ड्रॉ के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं में कमी हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब कितने मैच जीतने होंगे। 

गाबा टेस्ट के ड्रॉ के बाद भारत कैसे बनाएगा WTC फाइनल में जगह

गाबा टेस्‍ट के ड्रॉ पर समाप्‍त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस ड्रा के बाद दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले। इसके बाद भारत का पीसीटी 57.29 से घटकर 55.88 पर आ गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71 से घटकर 58.88 हो गया। मौजूदा WTC चक्र में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-2 ड्रॉ मुकाबले खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत के साथ टॉप पर है।

हालांकि इस मुकाबले ड्रॉ होने के बावजूद भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना है। हालांकि भारत को इस रेस में बने रहने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। या एक जीत और एक ड्रॉ करना होगा। अगर भारत दोनों मैच जीतती है तो 138 अंकों के साथ पीसीटी 60.52 हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। 

हालांकि भारत अगले दो में से महज 1 मैच जीतती है और एक और मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत को चाहिए की ऑस्ट्रेलिया श्रींलका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला हारे या एक भी मुकाबला नहीं जीते। यानी वो सीरीज मेजबान श्रीलंका 1-1 से या 1-0 से ड्रॉ या जीतने में कामयाब रहे। 

वहीं अगर BGT के बचे दोनों मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक जीत जाती है तो भारत की चाहिए की मेजबान श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को घर पर 1-0 या 2-0 से सीरीज हराए। इन समीकरणों के आधार पर भारत WCT फाइनल में जगह बना सकती है। सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।