new zealand record history become first ever team to whitewash india 3 0 on indian soil

Picture Credit: X

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले चैंपियन न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम की अगुवाई में भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है। पुणे में सीरीज जीतने के बाद, कीवी टीम ने मेजबान टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट 25 रन से जीतकर क्लीन स्वीप दर्ज किया।

इस जीत के साथ कीवी टीम ने भारत में 2012 के बाद से भारत पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की, यह भी पहली बार था जब भारत को घर पर तीन या अधिक टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में व्हाइटवॉश किया गया था। इस ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की राह थोड़ी आसान हो गई है। 

न्यूजीलैंड WTC फाइनल के लिए कैसे कर सकता है क्वालीफाई?

मेजबान भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की इस अहम सीरीज जीत ने मेहमान टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के दरवाजे खोल दिए, जो 2025 में लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे।

न्यूजीलैंड WTC चक्र 2023-25 में 11 जीते हैं और छह मुकाबले हारे हैं, अब इनके तीन मैच बचे हैं। ऐसे में आगामी WTC फाइनल में जाने के लिए कीवी टीम को सभी मैचों में जीत हासिल करना होगा। उस स्थिति में उनका प्रतिशत बढ़कर 64 हो जाएगा, जो  उनको आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त साबित हो सकता है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड भारत के अलावा दूसरी बार WTC फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बन सकती हैं। 

WTC की पॉइंट्स टेबल - 

Position

Team

Played

Won

Lost

Draw

DED

Points

PCT

1

Australia

12

8

3

1

10

90

62.50

2

India

14

8

5

1

2

98

58.33

3

Sri Lanka

9

5

4

0

0

60

55.56

4

New Zealand

11

6

5

0

0

72

54.55

5

South Africa

8

4

3

1

0

52

54.17

6

England

19

9

9

1

19

93

40.79

7

Pakistan

10

4

6

0

8

40

33.33

8

Bangladesh

10

3

7

0

3

33

27.50

9

West Indies

9

1

6

2

0

20

18.51