rohit sharma breaks silence on retirement reports video goes viral

Picture Credit: X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आए। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने रोहित शर्मा के जल्द ही संन्यास लेने का दावा किया था। हालांकि इस बीच मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 

संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी 

पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले खुद को आराम देने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि उनके सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। हालांकि सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बड़ा बयान दिया। 

" मैं बस इस मैच से बाहर हुआ हूं। मुझे पता है कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस अहम मुकाबले में मैंने अपने आपको मैच से बाहर करने के फैसला किया और इस बारे में कोच और चयनकर्ता को बताया। उन्होंने मेरे इस फैसले को बैक किया है। हमें इस मैच में फॉर्म में मौजूद खिलाड़ियों की जरूरत है। हमारे टीम में मौजूद कई लड़कों की फॉर्म नहीं लगी हुई है। ऐसे में टीम ज्यादा ऑउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं रख सकते। मेरे लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल था लेकिन अगर सब कुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला समझदारी भरा था। और मैं अभी फिलहाल आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इस समय टीम की जो जरूरत है बस उसी पर ध्यान हैं।" 

इसके साथ अपने भविष्य पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा " देखिए, जैसा कि मैंने कहा, यह फैसला रिटायरमेंट का फैसला नहीं है। न ही मैं खेल छोड़ने जा रहा हूं। ऐसा कोई फैसला नहीं है। लेकिन, मैं इस खेल से बाहर हूं क्योंकि बल्ला काम नहीं कर रहा है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद बल्ला काम नहीं करेगा। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 2 महीने बाद बल्ला काम नहीं करेगा। हमने क्रिकेट में बहुत कुछ देखा है। समय जल्दी ही बदलता हैं।"