i am not retiring from odis rohit sharma after india s champions trophy 2025 win

Picture Credit: X

Rohit Sharma on retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की नीव रखी। वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अहम पारियां खेली।इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा ने मैच के बाद भारत अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ दिया था। 

संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी 

भारत की ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत सर्वाधिक आईसीसी ट्रॉफी टाइटल जीतने वाली टीम बन चुकी है। दुबई में खेले गए कांटेदार फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले स्पिन चोकड़ी के दम पर कीवी टीम को 251 रनों के स्कोर पर रोक दिया। उसके बाद रोहित शर्मा की धमाकेदार कप्तानी पारी के दम पर मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। रोहित शर्मा को 76 रनों की मैच जीताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 

इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पत्रकारों ने उनकी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की कोई योजनाओं के बारे में सवाल किया। जिसपर उन्होंने कहा, "एक बात और मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं।  बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि आगे कोई अफवाह न फैलाई जाए। " गौरतलब है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बाद अक्सर फैंस से लेकर मीडिया तक में उनके संन्यास लेने को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं। ऐसे ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगाया जा रहा था। हालांकि रोहित शर्मा ने पिछले छह महीनों में भारत को दूसरा आईसीसी खिताब जीताकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।