rcb coach responds with i am too small a person to even speak

Picture Credit: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकर बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली टीम के बैटिंग कोच और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को हाथ जोड़ते नजर आ  रहे हैं। 

कोहली ने कार्तिक के सामने हाथ जोड़कर बात सुनने से किया इनकार 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि बावजूद इसके अभी भी विराट कोहली मैदान पर कप्तान की ही भूमिका निभाते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के खिलाफ मैच में देखने को मिला। मैच के दौरान विराट कोहली RCB डगआउट के पास डीप में फील्डिंग कर रहे थे, जहां हेड कोच एंडी फ्लावर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक लगातार उनके कानों पर नज़र रखे हुए थे।

यह वाकया मैच के 13वें ओवर का है कोहली को लगा कि गेंद बदलने की जरूरत है, जिसका मतलब था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की सूखी विकेट पर स्पिनरों की मदद करेगी। इसलिए, क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को यह जानकारी दी, जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने अपना तीसरा ओवर पूरा किया। इस दौरान लॉंग ऑन पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से दिनेश कार्तिक और एंडी फ्लॉवर से सुझाव मांगा। इस दौरान कोहली ने अपने कंधे उचाते हुए इससे मना कर दिया और कार्तिक की बात सुनने से इनकार कर दिया। 

फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि उस दौरान कार्तिक और एंडी फ्लॉवर कोहली को एक ओवर गेंदबाजी के लिए कह रहे थे। हालांकि विराट कोहली इसके लिए राजी नहीं हुए। गौरतलब है कि विराट कोहली इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेली गई नौ पारियों में 392 रन बनाए हैं। 

मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा " मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह बताने के लिए विराट में कितनी भूख है। IPL में 18 साल खेलना एक बात है। लेकिन इतने साल तक कंसिस्टेंट रहना एक अलग बात है। यह आपको इस इंसान के बारे में बताता है। बेंगलुरु में हुए शुरुआती तीन मैचों में, उन्होंने मुझ दो बातें कही थीं। पहला कि वह इससे बेहतर सोच सकते थे. और दूसरा कि फैन्स यहां उन्हें खेलते देखने आते हैं।"