![australian media once again made fun of virat kohli viral picture surfaced](https://media.sportstiger.com/media/australian-media-once-again-made-fun-of-virat-kohli-viral-picture-surfaced-1735486196178-original.webp)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए चौथे मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियन डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कोहली ने कोंस्टास को कंधे से धक्का मारा दिया। जिसकी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जमकर आलोचना करते हुए सभी हदे पार कर दी। मैच के दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर को कुछ ऑस्ट्रेलियन अखबारों ने विराट को जोकर कहा। वहीं 29 दिसंबर को छपे एक अखबार में 19 वर्षीय कोंस्टास को हीरों बनाते हुए विराट को विलन बना दिया।
विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने की सारे हदे पार
ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूडेंट सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका मिला। इस मुकाबले की शुरुआत में ही कोंस्टास ने सीरीज के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे बुमराह को आडे हाथों लेते हुए खूब रन बंटोरे। इस दौरान उनकी विराट कोहली से झड़प हो गई और स्टार भारतीय बल्लेबाज ने कोंस्टास को कंधा मार दिया।
हालांकि कोहली की इस हरकत पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ-साथ उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया। वहीं कोहली ने भी आईसीस के इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलियन मीडिया को आईसीसी का यह एक्शन पसंद नहीं आया। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने सारी हदे पार करते हुए पहले कोहली को जोकर कहा। वहीं मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टैबलॉयड संडे टाइम्स ने सारी हदे एक बार फिर पार करते हुए नया निचला स्तर छू लिया।
उन्होंने 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास की तस्वीर लगाते हुए लिखा " विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं।" इस ऑस्ट्रेलियन अखबार की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस ऑस्ट्रेलियन मीडिया की इन हरकतों के चलते जमकर आलोचना कर रहे हैं। मैच की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर 333 रनों की बढ़त के साथ मैच में मजबूत पकड़ बना ली हैं।