untitled design

हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच आईपीएल के पहले सीजन हुए विवाद का वीडियो रिलीज कर सुर्खियां बटोरने वाले आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने आईपीएल के पहले सीजन में नियमों को तोड़ने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

आईपीएल 2008 में ललित मोदी ने तोड़े कई नियम 

दरअसल आईपीएल 2008 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। उस समय आईपीएल की लोकप्रियता को लेकर दुनियाभर में काफी सवाल उठ रह थे। ऐसे में आईपीएल के उस समय के चेयरमैन ललित मोदी ने तय किया कि इस लीग के पहले मैच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना लीग की लोकप्रियता में अहम किरदार निभाएगा। 

हालांकि उस समय आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स राइड्स सोनी चैनल के पास थे, लेकिन उनका नेटवर्क उतना बड़ा नहीं था कि वह हर जगह मैच दिखा सके। ऐसे में ललित मोदी ने तय किया कि वह भारत में प्रसारित होने वाले सभी मुख्य चैनलों पर मैच का प्रसारण करेंगे। चाहे इसके लिए उनके सोनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के नियम ही क्यों नहीं तोड़ने पड़े। 

हालांकि इस दौरान उन्हें सोनी चैनल की तरफ से भी कानूनी कार्यवाही की धमकी मिली। लेकिन ललित मोदी पीछें नहीं हटे। उन्होंने सोनी को कहा कि "मेरे पर कानूनी कार्यवाही बाद में करना, अभी मैच दिखाओं। हम अभी मैच को सभी चैनल पर लाइव कर रहे हैं। तुम्हारी रीच इतनी नहीं है। मैं चाहता हूं आईपीएल के पहले मैच को देखें। अगर पहला मैच फ्लॉप हो जाता तो मैं मर जाता।" 

हालांकि, इस फैसले के बाद कई विवाद भी खड़े हुए। साल 2009 में ललित मोदी पर Sony और दूसरे पार्टनर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने, वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को फायदा पहुंचाने और कई कानूनी गड़बड़ी करने के आरोप लगे। आगे चलकर कई विवादों- जैसे मैच फिक्सिंग, अवैध सट्टेबाजी के आरोप लगने की वजह से मोदी को IPL के कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया।