bhuvneshwar kumar makes honest admission on saliva use ahead of rcb vs pbks

Picture Credit: BCCI/IPL

BCCI ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसमें से एक गेंदबाजों को गेंद पर मुंह के सलाइवा यानी लार का इस्तेमाल करने की छूट शामिल है। हालांकि काफी समय से इंटरनेशनल स्तर पर लार के इस्तेमाल पर लगे बैन के चलते गेंदबाजों की आदत छूट गई है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025  के दौरान देखने को मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस बात को स्वीकार किया है। 

गेंद पर लार के इस्तेमाल करने से भूलने पर क्या बोल गए भुवनेश्वर कुमार 

जारी आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि वह नए नियमों के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करना भूल गए हैं, और शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सुधार करने का वादा किया।

आईपीएल के इस सीजन से पहले, BCCI ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर बैन हटा दिया था। सीजन की शुरुआत से पहले कई कप्तानों ने इसका समर्थन किया था। वैसे कोविड-19 महामारी के दिनों में लार पर बैन एहतियाती उपाय के रूप में लागू किया गया था। अब, कई कप्तानों और तेज गेंदबाजों का मानना है कि रिवर्स स्विंग को मैच में लाने के लिए लार का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर पंजाब के खिलाफ मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा कि "मैं भूल गया कि मैं लार का उपयोग कर सकता हूँ। कल जब टीम स्टाफ ने मुझसे कहा, मुझे नहीं पता था कि मुझे इसका इस्तेमाल करना है, "भुवनेश्वर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा। हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि इससे मदद मिलेगी या नहीं, लेकिन अब जब मुझे याद है, निश्चित रूप से पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मैं लार का इस्तेमाल करुंगा और देखूंगा कि इससे मदद मिलती है या नहीं।"