
आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस बीच टॉस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
कगिसो रबाडा की वापसी को लेकर क्या बोल गए शुभमन गिल
कुछ मुकाबलों पहले गुजरात के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर्सनल कारणों के चलते भारत छोड़ साउथ अफ्रीका लौट गए थे। हालांकि अब तक उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई थी। हालांकि दिल्ली के खिलाफ जारी मुकाबले के टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कगिसो रबाड़ा की वापसी को लेकर बड़ी अपड़ेट दी है। गिल ने रवि शास्त्री के कगिसो रबाड़ा की वापसी को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि " उम्मीद है कि रबाडा 10 दिन में वापस आ जाएंगे।" ऐसे में अभी भी रबाडा की वापसी को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि गिल के इस बयान ने उनके वापसी को लेकर थोड़ा संकेत दिया है।
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल,केएल राहुल और करुण नायर की शानदार पारियों के दम पर 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। अभी ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 18 रन और कप्तान अक्षर पटेल 20 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं अब तक गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और अरशद खान को एक विकेट मिला है।