ad de villiers sportstiger

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने संन्यास के बाद क्रिकेट की दुनिया में वापसी के संकेत दिए है। 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स ने साल 2021 तक आईपीएल खेला था। हालांकि इसके बाद से डिविलियर्स ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। 

डिविलियर्स ने दिए क्रिकेट में वापसी के संकेत  

रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है। पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा है कि "मैं अभी भी क्रिकेट खेल सकता हूं। यह कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं और तब मेरा बेटा बोलिंग मशीन से गेंदबाजी करे। अगर मुझे अच्छा लगा तो फिर मैं शायद कुछ कैजुअल क्रिकेट खेल सकूं।" 

हालांकि, जब शो की होस्ट ने डिविलियर्स से इस बारे में विस्तार से पूछते हुए सवाल किया है क्या वे आईपीएल या किसी पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। इस पर बात करते हुए डिविलियर्स ने इससे इनकार करते हुए कहा कि "आईपीएल या फिर साउथ अफ्रीका टूर नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर से प्रयास करूंगा। देखता हूं कि यह आंख (लेफ्ट वाली) अभी भी काम करती है या नहीं लेकिन राइट आंख बिलकुल ठीक है। इसलिए मैं इस बारे में अपने बच्चों के साथ बात कर रहा हूं और देखूंगा कि क्या मैं फिर से क्रिकेट का मजा ले सकता हूं, भले ही यह बहुत ही इनफॉर्मल हो, और फिर हम देखेंगे कि हम इसके साथ कहां तक जा सकते हैं।" 

गौरतलब है कि डिविलियर्स अभी क्रिकेट के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़ी हुई बातें करते नजर आते हैं। जिसमें वे आईपीएल से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखते हैं।