ek hi tension tha punjab ka rishabh pant brutally trolls pbks after getting named as new lsg captain sportstiger

Courtesy: Star Sports/X

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसका ऐलान फ्रेंचाइजी के ओनर संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया है। इस इंटरव्यू में पंत ने मेगा ऑक्शन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पंत ने शेयर किया मेगा ऑक्शन का मजेदार किस्सा 

पिछले साल के आखिर में आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। जिसमें लखनऊ जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत में खरीद कर सभी को चौंका दिया था। इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि मेगा ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत काफी टेंशन में थे। इससे जुड़ा हुआ किस्सा पंत ने अपने हालिया इंटरव्यू में शेयर किया है। 

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि " ऑक्शन के दौरान में वास्तव में बड़ी टेंशन में था। मुझे लग रहा था कि मैं पंजाब किंग्स में शामिल हो सकता हूं।" गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले भी पंत की पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स में जुड़ने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स आई थी। 

तब मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि चेन्नई सुपर किंग्स पंत को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में दाव लगा सकती हैं। हालांकि पंजाब किंग्स के साथ रिकी पोंटिंग के जुड़ने के बाद माना जा रहा था कि पंजाब किंग्स भी पंत के लिए बड़ा दाव लगा सकती हैं। हालांकि मेगा ऑक्शन में पंजाब और लखनऊ ने पंत के लिए रोमांचक बोली लगाई। हालांकि आखिरी में लखनऊ ने 27 करोड़ की मोटी कीमत देकर पंत को अपने साथ शामिल किया। 

वहीं पंजाब किंग्स ने पंत की जगह श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की कीमत में खरीदकर टीम की कमान सौंप दी थी।