michael clarke

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार रहा है। रेड्डी ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि बावजूद इसके भारतीय टीम 184 रनों से अहम मुकबला हार गई। इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है। 

माइकल क्लार्क ने की नीतीश कुमार रेड्डी की जमकर तारीफ 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। पर्थ टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज ने मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई थी। उस समय भारतीय टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। भारत पर फोलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि रेड्डी की शतकीय पारी के चलते भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में 358 रन बोर्ड पर लगाए थे। 

क्लार्क ने बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए नीतीश रेड्डी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की सलाह दी। क्लार्क ने कहा कि " रेड्डी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि उसे छठे पर नहीं तो निश्चित रूप से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह भारत के लिए पूरी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी है। यह 21 वर्षीय उम्र में कर पाना काफी अविश्वसनीय है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्हें किसी भी ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज से डर नहीं लगता है। साथ ही उन्होंने इस दौरान निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करते हुए काफी धैर्य भी दिखाया है।" 

क्लार्क ने आगे कहा कि "यह भारतीय टीम के लिए शानदार खोज रही है। हालांकि आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम को उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए।" बता दें कि रेड्डी ने चार मैचों की 7 पारियों में 294 रन बनाए हैं।