i want to earn that spot again suryakumar yadav expresses desire to make test comeback

Picture Credit: X

फरवरी 2023 में आखिरी बार टेस्ट खेलते नजर आए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू क्रिकेट में वापसी के रेड बॉल क्रिकेट की वापस शुरुआत करने जा रहे हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में भाग लेने को पूरी तरह तैयार सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की है।  

सूर्या ने जताई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा 

मौजूदा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बुची बाबू में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके बाद सूर्या 5 सितंबर से शुरु हो रहे दिलीफ ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। बुची बाबू में सीजन का पहला मैच खेलने जा रहे सूर्या ने बताया है कि वह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। गौरतलब है कि सूर्या का डेब्यू 19 महीने पहले 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में हुआ था। 

उसके बाद एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेल सके। उस मुकाबले में सूर्या का बल्ला खामोश रहा। वह केवल 8 रन ही बना सके। इस बीच घरेलू क्रिकेट में खेलने को तैयार सूर्या की नजरें भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या ने कहा " मैं भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता हूं। मौका पाने वाले कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वे अभी इस अवसर के हकदार हैं। मैं घरेलू खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा और देखूंगा कि क्या होता है। मुझे लाल गेंद का क्रिकेट पसंद है और मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"

गौरतलब है कि सूर्या दिलीप ट्रॉफी में टीम सी का हिस्सा है। वहीं  सूर्या ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झण्डे गाड़ रखे हैं। सूर्या ने 82 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं। जिनमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।