suryakumar yadav

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20ई इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश निर्धारित ओवरों में महज 164 बना सकी। जिसके चलते उन्हें 133 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की इस जीत के बाद टीम मानसिकता के लेकर  को लेकर इंडियन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया। 

मैं अपनी टीम में निस्वार्थी खिलाड़ी चाहता हूं। - सूर्यकुमार यादव

हैदराबाद में बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम को निस्वार्थ टीम बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम रखा है। टी20आई में टीम की कमान संभालने के बाद से सूर्यकुमार और कोच गौतम गंभीर के लिए यह लगातार दूसरी सीरीज स्वीप थी।

शनिवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने बल्ले से निस्वार्थ और निडर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 62 रन जड़ दिए थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी स्पिनर रिशद हुसैन एक ओवर में लगातार 6,6,6,6,6 छक्के जड़कर 35 गेंदों में 92 रन बनाए। फिर जब वह 96 रन पर थे, तो उन्होंने ऑफ स्पिनर महेदी हसन की गेंज पर रन बंटोरते हुए 40 गेंदों में शतक पूरा करते हुए भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज की। सैमसन की शानदार बल्लेबीज के दम पर भारत 6 विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा। 

इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया। इस जीत को लेकर उत्साहित सूर्यकुमार ने सीरीज जीतने के बाद मैच सेरेमनी में कहा कि "मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसा कि मैंने सीरीज की शुरुआत में कहा था, मैं अपनी टीम में निस्वार्थ क्रिकेटरों को रखना चाहता हूं। हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं और जैसा कि हार्दिक पांड्या ने कहा, हम मैदान पर और मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं और जितना संभव हो उतना समय बिताना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "टीम के आसपास की बातचीत इस तरह की रही है। सीरीज की शुरुआत में और जब हम श्रीलंका गए तो भी गौती भाई ने यही बात कही थीः 'टीम से बड़ा कोई नहीं है'। अगर आप 99 या 49 या कुछ और पर हैं, अगर आपको लगता है कि आपको टीम के लिए गेंद को मैदान से बाहर मारना है, तो आपको उसे मारना होगा और संजू ने भी यही काम किया। उसके लिए वास्तव में खुश हूं। "

गौरतलब है कि भारत की अगली T20I सीरीज दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की है, जो 8 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी।