chris gayle 1

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आए क्रिस गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स ने उनको अपमानित किया है।

पंजाब किंग्स को लेकर क्रिस गेल का सनसनीखेज खुलासा 

हाल ही में पूर्व कैरेबियन स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल शुभांकर मिश्रा के एक इंटरव्यू में नजर आए। इस दौरान गेल ने पंजाब किंग्स को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कहा कि "ओह, सच कहूँ तो मेरा आईपीएल समय से पहले ही खत्म हो गया और ये पंजाब किंग्स के साथ था। हाँ, मेरा मतलब बिल्कुल है, मेरा मतलब है कि पंजाब किंग्स इलेवन में मेरा अपमान किया गया। मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया है, मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगा कि मैंने इस फ्रेंचाईजी के लिए इतना कुछ किया है और फिर भी उन्होंने आखिरी में मेरे साथ एक सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बच्चे की तरह बर्ताव किया है। तब जिंदगी में पहली बार मुझे ऐसा लगा जैसे मैं डिप्रेशन में हूँ। ऐसे में जब लोग डिप्रेशन के बारे में बात करते हैं तो मैं थोड़ा बहुत समझ लेता हूं।" 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

गेल ने आगे कहा कि, मैंने अनिल कुंबले से भी बात की थी और फिर मुझे काफी हैरानी हुई ये जानकार की फ्रेंचाइज को कैसे मैनेज किया जा रहा है।उस दौरान मुझे लगा कि मेरे लिए पैसे नहीं बल्कि बल्कि मेरी मेंटल हेल्थ जरूरी है। मैंने अनिल कुंबले को फोन लगाया। मेरी उनसे डायरेक्ट बात हुई। उस दौरान मैंने साफ कहा कि मेरे लिए अब और मुश्किल हो रहा है और अब मैं छोड़ना चाहता हूं। मैं अंदर से पूरी तरह खत्म हो चुका था। 

उस दौरान मेरी आंखों से आंसू निकल रहे थे। मैं काफी दुखी था। मैं रोया, मैं अनिल कुंबले से खुश नहीं था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह फ्रेंचाईजी कैसे चल रही है। मैंने अपना बैग पैक किया और मैं वहां से चला गया।" गौरतलब है कि क्रिस गेल 2018 से 2021 तक लगातार 4 सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आए हैं।