भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन रहा। ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मुकाबले में पंत ने सिडनी की मुश्किल पिच पर दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। हालांकि आखिर में भारत को मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच की पहली पारी में पंत के स्कूप शॉट पर आउट होने पर उनकी जमकर आलोचना की गई थी। फैंस ने उनके डिफेंस पर कई सवाल खड़े किए थे। इस बीच आर अश्विन ने उनका बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पंत की तारीफ में आर अश्विन ने कही बड़ी बात
भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंत की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि " टीम मैनेजमेंट को पंत को बताना होगा कि उन्हें डिफेंसीव बल्लेबाजी करनी है यानी इंटेट के साथ खेलना है। हालांकि उन्होंने BGT में बहुत अधिक रन नहीं बनाए, लेकिन वह कम रन बनाने के बावजूद अन्य बल्लेबाजों की तरह ड़रकर खेलते नहीं दिखे। पंत के पास अभी समय है और उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास होना बाकी है।
पंत के पास सभी प्रकार के शॉट है। रिवर्स स्वीप से लेकर स्लॉग स्वीप पंत आसानी से खेल सकते हैं। यह सब शॉट काफी जोखिम भरे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि पंत का डिफेंस कमजोर है। अपने डिफेंस के साथ अगर वह बल्लेबाजी करें तो हर मैच में 100 रन बना सकते हैं। अगर मुझे कोई ऋषभ पंत का डिफेंस करते हुए 10 बार आउट होने का वीडियो दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।"
गौरतलब है कि पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कें पांच मुकाबलों की 9 पारियों में पंत ने 255 रन बनाए हैं।