भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में शानदार रहा है। बुमराह ने पिछले साल कैरेबियन सरजमी पर हुए टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने पहले और आखिरी टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाली। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बताया है।
बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सीरीज में सर्वाधिक 32 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि बावजूद इसके भारत को सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के पहले और आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
गावस्कर ने 7 क्रिकेट से बात करते हुए कहा है कि " जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाला अगला खिलाड़ी हो सकते हैं। खेल के बारे में उनका शानदार नजरिया है। उनके पास एक लीडर की खूबी है। लेकिन इसके लिए ऐसा कोई नहीं है जो आप पर दबाव बनाएगा। आपके पास ऐसे भी कप्तान है जो खिलाड़ी पर बहुत दबाव डाल देते हैं।"
गावस्कर ने आगे कहा " बुमराह के बारे में सबसे बढ़िया बात यह है कि वह दूसरे खिलाड़ियों से अपेक्षा करते हैं कि वे वहीं करें जो उनका काम है। बुमराह फील्डिंग के दौरान मिड ऑफ और मिड ऑन में खड़े रहते हैं ताकि गेंदबाजों की मदद कर सके। ऐसे में मुझे लगता है कि वह बहुत बेहतरीन लीडर बन सकते हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जल्द ही वह रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आए।"