furious yograj singh warns pakistan ahead of asia cup final

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। 28 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल से पहले भी योगराज सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चेतवानी देते हुए सुर्खियां बनाई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भी मैदान के अंदर भी खिलाड़ियों के बीच काफी गरमागरमी देखने को मिली थी। मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ़ को भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ तीखी नोकझोंक करते हुए देखा गया।

एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान को योगराज सिंह ने दी चेतावनी 

इस घटना ने फाइनल से पहले दोनों टीमों के बीच तनाव को और भी बढ़ा दिया है। इसी को लेकर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ मैदान पर पूरी तरह अपने खेल पर केंद्रित थे और उन्होंने किसी भी तरह की बहस की शुरुआत नहीं की। योगराज ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मानसिक दबाव में आकर खुद ही उलझन में पड़ गए और बहस छेड़ दी।

योगराज सिंह ने कहा, "मैं हमेशा अपने देश के साथ रहूंगा। मैं अपने देश का नागरिक हूं। अगर कोई मेरे देश के ख़िलाफ़ बोलता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा लेकिन जहां तक खिलाड़ियों की बात है, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। अगर आपका देश हमारा सम्मान नहीं करता, तो बाहरी लोग हमारा सम्मान कैसे करेंगे?"

योगराज ने पाकिस्तान की आक्रामकता की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा,"दोनों खिलाड़ी खेल रहे थे। वो किसी से कुछ नहीं कह रहे थे। इसलिए, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ उनके पास गए और उन्हें गाली देने लगे। न तो अभिषेक ने कुछ कहा, न ही शुभमन ने। फिर इसका क्या मतलब है? ये हताशा नहीं है तो क्या है?"