rinku singh

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 सितंबर को खेले गए आखिरी सुपर-4 राउंड मुकाबले भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर अपना अजेय रथ जारी रखा है। इस मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह मस्ती के मूड में नजर आए। उनकी यह मजेदार रील पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। 

अर्शदीप सिंह ने जितेश और रिंकू के साथ बनाई मजेदार रील 

इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 रूपये का बिस्किट फैम शादाब जकाती की रील जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक दुकान पर जाकर 10 रुपये का बिस्किट कितने का दिया दी कहते नजर आते हैं। उनकी यह फैमस लाइन हर कोई इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। 

इसी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर रिंकू पहले भी मस्ती वाला रील बना चुके हैं। हाल ही में कुलदीप यादव के साथ उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने कुलदीप से पूछा था, ’10 वाले बिस्किट का पैकेट कितने का है जी?’ (10 रुपये का बिस्किट कितने का है?)

यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल रील: 

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद ऐसी ही एक रील तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई। अर्शदीप द्वारा पोस्ट किए गए एक क्लिप में, रिंकू ने कहा: "सुपर ओवर में अर्शदीप ने 2 विकेट लिए, किसने लिए जी?" जवाब में, जितेश ने पूछा: “पागल वागल हो गया है क्या?” रिंकू ने फिर कहा: "पूछना तो पड़ेगा ना"

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 202 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाने के बावजूद सुपर ओवर में जीत दर्ज की। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी कराते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।