arshdeep singh deserves to play irfan pathan sportstiger

Picture Credit: X

एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर- 4 राउंड मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 202 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाने के बावजूद सुपर ओवर में जीत दर्ज की। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी कराते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अर्शदीप सिंह को लेकर इरफान पठान का बड़ा बयान 

पठान का मानना है कि अर्शदीप सिंह की फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई बार आपको विरोधी टीम को आउट करने के लिए दोनों छोर से यॉर्कर गेंदें करनी होगी। ऐसे में बुमराह के साथ अर्शदीप यह काम बकायदा आराम से कर सकते हैं। 

उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर इस बारे में बात करते हुए कहा "सबसे पहली बात तो यह कि वह बर्फ की तरह हैं। जब दबाव होता है, तो वह गेंद मांगते हैं और गेंदबाजी करते हैं। आखिरी ओवरों में, वह यॉर्कर फेंकने के लिए तैयार रहते हैं। वह जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर यॉर्कर फेंकते हैं [जब दोनों साथ खेलते हैं]। वह उस स्तर के गेंदबाज हैं। मेरे लिए, यह कोई नई बात नहीं है। मैं पहले दिन से ही कह रहा हूँ कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए।" 

उन्होंने आगे कहा "ऐसे हालात होते हैं जब आपको दोनों तरफ से यॉर्कर की ज़रूरत होती है। आज मैच आखिर तक चला। लेकिन, भारतीय टीम की सोच यह है कि हमें एक लंबा बैटिंग लाइन-अप चाहिए। इसलिए, शिवम दुबे एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। जब से वह खेल रहे हैं, अर्शदीप को जगह नहीं मिल रही है। वह हमेशा मेरी प्लेइंग इलेवन में रहेंगे।"