
Courtesy: BCCI/IPL/Star Sports
12 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 27वां रोमांचक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स से मिले 245 रनों के लक्ष्य को 9 गेंदें शेष हासिल कर दिया। इस मैच में धमाकेदार शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा ने फैंस के लिए जेब से चिट निकालकर उनका शुक्रिया अदा किया। इस बीच मैच के बाद हेड ने इसको लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया था। हालांकि अभिषेक वर्मा ने उनके दावे को खारिज कर दिया है।
अभिषेक वर्मा ने किया ट्रेविस हेड के दावे को खारिज
मैच में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 245 रन बोर्ड पर लगाए। जिसको सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक वर्मा की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर महज 18.3 ओवर में हासिल करके इतिहास रच दिया। इस शतकीय पारी के बाद अभिषेक ने जेब में से एक नोट निकाला जिसपर लिखा था "यह आपके लिए आरेंज आर्मी" हालांकि मैच के बाद हेड ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए कहा था कि यह नोट अभिषेक पिछले 6 मैचों के अपने जेब में रखकर घूम रहे थे। हालांकि अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड के इस दावे को खारिज किया है।
अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने यह नोट आज ही लिखा, क्योंकि मैं आमतौर पर सुबह उठता हूं और कुछ लिखता हूं। मेरे मन में अचानक से विचार आया कि अगर मैं आज कुछ करूंगा, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। सौभाग्य से, आज मुझे लगा कि यह मेरा दिन है।" उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक बीमार रहा और मुझे बुखार भी था। मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोगों का आभारी हूं जो मेरे आसपास हैं। उन्होंने मुझे लगातार फोन किया क्योंकि उन्हें पता था कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं।" इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर पहुंच गई है।