icc announce match officials for icc men s t20 world cup 2024

Picture Credit: X

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड के लिए 20 अंपायर और छह मैच रेफरी के नाम की घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें भाग लेनी जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज के नौ मैदानों में 28 दिनों तक खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसके चलते यह सबसे बड़ा टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है।

 

ICC ने की मैच रेफरी और अंपायरों के नाम की घोषणा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने छह मैच रेफरी और 20 अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में पिछले साल के अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ-साथ श्रीलंकाई कुमार धर्मसेना, क्रिस गफ्फानी और पॉल रीफेल शामिल है। 

ये रही अंपायर और मैच रेफरी की पूरी लिस्ट

अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयारमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत। रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।

मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।