paul reiffel richard illingworth with ind nz sportstiger

ICC announces match officials for CT final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अनुभवी मैच ऑफिशियल्स के ग्रुप की घोषणा कर दी है। जिसमें मैच अंपायर से लेकर मैच रेफरी तक शामिल है। भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ICC ने किया अंपायर-रेफरी का ऐलान 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC 6 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए मैच अधिकारियों के एक अनुभवी ग्रुप का ऐलान कर दिया है। यह रोमांचक मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मेगा टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में फील्ड अंपायर पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे। वहीं थर्ड अंपायर की भूमिका जोएल विल्सन और फॉर्थ अंपायर की भूमिका में श्रीलंकाई कुमार धर्मसेना नजर आएंगे। इसके साथ ही मैच  रेफरी की भूमिका भारतीय रंजन मदुगले निभाएँगे। 

गौरतलब है कि पॉल रिफेल लाहौर में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में फील्ड अंपायरों में से एक थे, जबकि रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में अंपायर की भूमिका निभाई थी। चार बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर इलिंगवर्थ 2023 में सबसे हाल के आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के साथ-साथ आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अंपायरिंग करते नजर आए और इसके साथ ही दोनों फाइनलिस्टों के बीच ग्रुप ए मैच के दौरान भी अंपायरिंग करते नजर आए। जिसे भारत ने 44 रन से जीता।

जहां भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन की शानदार जीत दर्ज की।