icc breaks silence on the absence of pcb officials in the champions trophy award ceremony

भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया। इसके साथ भारत सर्वाधिक चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम भी बन चुकी है। हालांकि भारत के खिताब जीतने के बाद हुई मैच अवार्ड सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि विवाद बढ़ने पर आईसीसी ने इसपर सफाई दी है। 

चैंपियंस ट्रॉफी अवॉर्ड सेरेमनी में PCB अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर ICC ने दी सफाई

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीतने के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में PCB अधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। शोएब अख्तर से लेकर कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों ने इसकी जमकर आलोचना की। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था। ऐसे में टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में भारत के जीतने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। 

पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि पीसीबी अधिकारी के वहां मौजूद होने के बावजीूद उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी कोई जरुरी मीटिंग के चलते दुबई नहीं गए थे। हालांकि पीसीबी के सीओओ बोर्ड का प्रतिनिधित्व के लिए दुबई गए थे। लेकिन अवार्ड सेरेमनी में बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी अध्यक्ष नजर आए। हालांकि फिलहाल पीसीबी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

 

इस मामले पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक सूत्र ने कहा, "पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी संघीय गृह मंत्री के रूप में पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण दुबई नहीं गए थे, लेकिन पीसीबी सीईओ को आखिरी और अवॉर्ड सेरेमनी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था। लेकिन वह मंच पर नजर नहीं आए।"