
Picture Credit: X
मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि इस जीत के दो दिन बाद ही इंग्लैंड को आईसीसी ने बड़ा झटका देते हुए स्लो ओवर रेट को लेकर बड़ा जुर्माना लगाया है। ICC ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड पर 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी इंग्लैंड की भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
आईसीसी ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड पर लगाया भारी जुर्माना
इंग्लैंड ने जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। इस जीत के बावजूद इंग्लैंड को आईसीसी ने बड़ा झटका देते हुए स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। स्लो ओवर का दोषी पाए जाने को लेकर आईसीसी ने बताया है कि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ पर आचार संहिता की धारा 2.22 की उल्लंघन के चलते मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
जो न्यूनतन ओवर रेट अपराध से संबंधित है। निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा इंग्लैंड टीम को स्लो ओवर रेट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पोइंट्स में 2 अंकों का नुकसान हुआ है। जिसके चलते इंग्लैंड 66.67 पॉइंट्स पर्सेंटेज से घटकर 61.11 रह गया है।
ये भी पढ़े: 'हमने कभी उन्हें...' रोहित और कोहली के संन्यास पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
इसके चलते इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान से तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं श्रीलंका इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे पायदान पर आ गई है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने यह अपराध स्वीकार कर लिया है। सीरीज का चौथा मुकाबला भारत और इंग्लैंड की बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।