
ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फौरन बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जारी की गई इस रैंकिंग में दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बड़ा फायदा हुआ है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था।
आईसीसी ने जारी की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग
आईसीसी चैंपियंंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसका फायदा उनको हाल ही में जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दो पायदानों का फायदा देखने को मिला है। रोहित शर्मा 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं उन्ही के जोड़ीदार और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।
हालांकि इस ताजा रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है। विराट कोहली 736 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान से खिसकर पांचवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी चैंपियंस ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन का खामियाजा एक पायदान के नुकसान के साथ भुगतना पड़ा है। क्लासेन 744 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं भारतीय टीम के बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 704 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर बने हुए हैं। इस प्रकार ताजा आईसीसी बल्लेबाजों की रिकि टॉप 10 में चार भारतीय बल्लेबाज शामिल है।
गिल को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब
भारत के स्टार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। फरवरी महीने के दौरान अपने पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में, गिल ने 94.19 के स्ट्राइक रेट से 101.50 की औसत से 406 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी। गिल ने लगातार तीन बार अर्धशतक से अधिक का स्कोर बनाया। जिसमें नागपुर में खेली गई 87 रनों की पारी के बाद कटक में 60 रन बनाए। साथ ही सीरीज आखिरी मुकाबले में 102 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए।