
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने पहले वनडे में 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 55 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी आई। बावजूद इसके जिम्बाब्वे को सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सिकंदर रजा को अपने शानदार प्रदर्शन का ईनाम हालिया जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नबंर एक ऑलराउंडर के रूप में मिला है।
उमरजई को पछाड़कर सिकंदर रजा बने नंबर-1 ऑलराउंडर
हाल ही में जारी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने बड़ी छलांग लगाते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। रजा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर 302 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर उमरजई को पछाड़कर ताज हासिल किया है।
अजमतुल्लाह उमरजई 296 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। जबकि उनके ही हमवतन मोहम्मद नबी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पूरी लिस्ट में भारत के धमाकेदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 220 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 9वें पायदान पर काबिज है। उनके अलावा कोई भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉप 10 में मौजूद नहीं है।
गेंदबाजी में केशव महाराज टॉप पर बरकरार
2 सितंबर को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने का केशव महाराज को भी फायदा पहुंचा है। केशव वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाकर अपनी स्थिति को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर लिया है। केशव के अब कुल रेटिंग पॉइंट 690 हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज महेश तीक्षणा के 659 रेटिंग पॉइंट रह गए हैं।