
आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 बरस के लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए 4 जून को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में 2 लाख से भी अधिक RCB फैंस ने शिरकत किया। हालांकि इस विक्ट्री परेड के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 फैंस को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के तीन महीने बाद कप्तान रजत पाटीदार ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है।
बेंगलुरु भगदड़ पर क्या बोले रजत पाटीदार
इस दुखद घटना के तीन महीनों बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटिदार ने फैंस के लिए एक भावनात्मक संदेश के साथ इस पर चुप्पी तोड़ी। यह दावा करते हुए कि हर बार जब वह आरसीबी के लिए बाहर जाते हैं तो वह इसे जुनून के साथ करते हैं, पाटिदार ने अपने फैंस को बहुत बुरे समय में फ्रेंचाइजी के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक-दूसरे के साथ जुड़ने से उन्हें फिर से ताकत मिलेगी।
फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स अकाउंट पर रजत पाटीदार के हवाल से बयान जारी किया। जिसमें रजत पाटीदार ने कहा कि "हर बार जब मैं आरसीबी के लिए बाहर निकलता हूं, तो यह जुनून के साथ होता है, और वह जुनून आप से आता है। आपके प्यार, आपके विश्वास और आपके अटूट समर्थन से। आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहे। और मैं दिल की गहराई से चाहता हूं कि आप यह जान लें कि हम भी आपके साथ खड़े हैं। आप सभी मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी में कुछ भी आपको...' बेंगलुरु भगदड़ पर तीन महीने बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
इसके साथ ही आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पाटिदार ने कहा, "हम सभी एक-दूसरे को पकड़े हुए हैं, हमें फिर से अपनी ताकत मिलेगी।" बता दें कि RCB ने मतृकों के परिवार के लिए 25-25 लाख रूपये के आर्थिक मदद का ऐलान किया है।