web image sony

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के डेब्यूडेंट गेंदबाज सोनी बेकर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

सोनी बेकर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लिश डेब्यूडेंट सोनी बेकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 7 ओवर के अपने स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए। 10.90 की इकॉनमी रेट से 76 रन खर्च किए। इसके साथ वह डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लिश स्पिनर लियाम डॉसन के नाम दर्ज था। डॉसन ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में 70 रन खर्च किए थे।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके जवाब में मेजबान टीम 24.3 ओवरों में महज 131 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने मारक्रम की 86 रनों की शानदार पारी के दम पर महज 20.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

ODI डेब्यू पर सबसे खराब इकॉनमी वाले गेंदबाज

13.0 - लियोन रोमेरो (अमेरिका) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004

12.2 - जेडिया ब्लेड्स (वेस्टइंडीज) बनाम बांग्लादेश, बैसेटेरे, 2024

10.85 - सोनी बेकर (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स, 2025

10.6 - पीटर कॉनेल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एबरडीन, 2008

 

वनडे डेब्यू पर सबसे खराब इकॉनमी वाले इंग्लिश गेंदबाज

0/76 - सोनी बेकर (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स, 2025

2/70 - लियाम डॉसन (पाकिस्तान के विरुद्ध), कार्डिफ़, 2016

4/67 - डेविड लॉरेंस (वेस्टइंडीज के विरुद्ध), लॉर्ड्स 1991