icc team rankings update

भारत को लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा है। पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2023 में फिर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच हाल ही में जारी आईसीसी की नई रैंकिंग अपडेट में भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ट रैंकिंग ने भारत को हटा ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि भारत का वनडे और टी-20 में टॉप पर काबिज है। 

टेस्ट रैंकिंग में भारत को हटा ऑस्ट्रेलिया टॉप पर 

ICC ने 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंक का सालाना अपडेट जारी किया है। जारी किए गए इस अपडेट में भारत से टेस्ट में नंबर 1 का ताज छिन गया है। भारत को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई। वहीं भारत 120 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।

 इंग्लैंड ने शानदार सुधार करते हुए टॉप तीन में जगह बनाई है। इनके 105 रेटिंग पॉइंट्स हैं। हालांकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकन रेटिंग पॉइंट्स में महज 2 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। साउथ अफ्रीका 103 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रमश: 96और 89 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें और छठें पायदान पर मौजूद है। 

भारत वनडे और टी-20 में टॉप पर काबिज 

टेस्ट में नंबर 1 का ताज गंवाने वाली टीम इंडिया वनडे और टी-20 में टॉप रैंकिंग पर मौजूद है। वनडे में 122 रेटिंग पॉइंट्स के साथ भारत ने यह ताज हासिल कर रखा है। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और भारत में 6 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। वह  116 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है,  वहीं साउथ अफ्रीका ने शानदार छलांग लगाते हुए 112 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 

टी-20आई की बात करें तो भारत 264 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद है, वहीं 257 रेटिंग पॉइंट्स के साथ यहां भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर मौजूद है। इंग्लैंड 252 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।