इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वनडे और टेस्ट के बाद टी-20 फॉर्मेट की भी टी-20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है। चुनी गई इस टीम में सर्वाधिक चार भारतीय खिलाड़ियों के चुना गया है।
ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान
T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा को 2024 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने T20I मेन्स टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बनाया गया हैं। रोहित के अलावा इस टीम में तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल किया है। इस टीम में पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम को भी जगह दी गई है।
हालांकि पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी मैच विनिंग पारी के बावजूद विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। साथ ही इस टीम में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाया। वहीं दुनिया की नं. 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल नहीं किए गए।
टी-20 टीम ऑफ द ईयर में गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहेगी। वहीं इनके अलावा हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से योगदान देते नजर आएंगे।वहीं श्रीलंकन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के साथ राशिद खान बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर शामिल किए गए है। जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा टीम में एकमात्र ऑलराउंडर हैं। इस टीम में बतौर बल्लेबाज भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन ताबड़तोड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड, इंग्लिश सलामी बल्लेबाड फिल साल्ट, पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और निकोलस पुरन को चुना गया है।
ICC T20I पुरुष टीम ऑफ द ईयर 2024:
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वनिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।