tilak varma climbs to second position in icc men s t20i rankings

Picture Credit: X

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को अकेले अपने दम पर जीत दिलाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज तिकल वर्मा को इसका फायदा हालिया जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है। तिलक 832 रैटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। 

अपने करियर की सर्वोच्च टी-20 रैंकिंग पर पहुंचे तिलक वर्मा 

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 26 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी तिलक वर्मा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की पारी खेली। हालांकि तिलक इस मैच में भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मगर चेन्नई टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। 

इसका फायदा तिलक वर्मा को हालिया जारी आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में देखने को मिला। तिलक 832 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपने करियर की सर्वाच्च दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उनके आगे इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड 855 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर मौजूद है।

तिलक वर्मा अभी हेड से 23 अंक पीछे हैं। हालांकि उनके पास नंबर 1 पायदान पर पहुंचने के लिए आगामी दो मुकाबले बाकी है। अगर तिलक वर्मा बचे हुए मुकाबलों में बढ़िया बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं तो वह सबसे कम उम्र में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज है। 

ICC की हालिया टॉप 5 टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग

1. ट्रैविस हेड - 855 रेटिंग पॉइंट्स 

2. तिलक वर्मा - 832 रेटिंग पॉइंट्स 

3. फिल साल्ट - 782 रेटिंग पॉइंट्स 

4. सूर्यकुमार यादव - 763 रेटिंग पॉइंट्स 

5. जोस बटलर - 749 रेटिंग पॉइंट्स