भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी हालिया बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में आठवें पायदान पर पहुंच गए और पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने जनवरी 2024 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन आठवें स्थान पर कब्जा करने में सफल रहे हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम छह स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 0 और 22 की उनकी खराब पारियों से उनकी रैंकिंग बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
बाबर को पीछे छोड़ आगे निकले विराट कोहली
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिसका खामियाजा उन्हें हालिया जारी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल 734 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बाबर आजम छह पायदानों के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
यह पिछले कुछ वर्षों में पहली बार है जब बाबर आजम सभी फॉर्मेटों के टॉप पांच रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। जबकि आजम अपने हमवतन मोहम्मद रिजवान से उनसे एक स्थान आगे हैं, जो 728 रेटिंग पॉइंट्स के साथ संयुक्त दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं विराट कोहली 737 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली के अलावा दो अन्य भारतीयों को भी टॉप 10 में जगह मिली है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल 740 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। जिसमें विराट कोहली ने दोनों पारियों में क्रमश: 46 और 12 रनों की पारी खेली थी।
नई टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 42 और नाबाद 62 रन बनाने के बाद जो रूट 881 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं।