अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने आज टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जारी की गई इस ताजा रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को निराशा का सामना करना पड़ा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन करते के चलते दोनों दिग्गज ताजा रैंकिंग में टॉप 25 पायदान से बाहर है। इन दोनों खिलाड़ियों के निरशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत को सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
रोहित-कोहली को हुआ नुकसान, बाबर आजम ने लगाई छलांग
आईसीसी की हालिया जारी रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। इंग्लैंड के जो रूट 895 रैटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं हैरी ब्रूक 876 रैटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन 867 रैटिंग अंकों के साथ मौजूद है। इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल 847 रैटिंग अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। साथ ही टॉप पांच में मौजूद एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। जायसवाल 448 रनों के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। इनके अलावा विराट कोहली जहां 614 अंकों के साथ 24वें से 27वें पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं रोहित शर्मा 42वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह कोहली की पिछले 12 साल की सबसे खराब रैंकिंग है।
इस रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 739 रैटिंग अंकों के साथ तीन स्थानों के सुधार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में महज 33 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। पांच पायदानों के सुधार के साथ बाबर आजम फिलहाल 697 रैटिंग अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।