भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2 अक्टूबर को जारी आईसीसी की हालिया रैंकिंग में हमवतन आर अश्विन को पछाड़कर टॉप पायदान पर पहुंच गए है। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट चटकाकर आर अश्विन के साथ सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इस सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत ने WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर 74.24 परसेंटाइल के साथ अपना मुकाम मजबूत कर लिया है।
दुनिया के नबंर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में शानदान प्रदर्शन के बाद 870 रैटिंग पॉइंट्स के साथ हमवतन आर अश्विन को पछाड़कर आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। आर अश्विन 869 रैटिंग पॉइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 12.81 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं आर अश्विन ने 19.27 औसत से इतने ही विकेट चटकाए थे। हालांकि बावजूद इसके आर अश्विन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।
आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे यशस्वी जायसवाल
वहीं बांग्लादेश सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को हालिया जारी आईसीसी रैंकिग में 4 स्थानों का फायदा हुआ है। जायसवाल 792 रैटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर काबिज होते हुए, टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए है।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज की चार पारियों में 47.25 की शानदार औसत से 189 रन बनाकर सीरीज के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं। उनके बाद 164 रनों के साथ शुभमन गिल दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे हैं।