हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 हजार टेस्ट रन बनाने का ऐतिहासिक कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए टॉप पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर मौजूद थे।
टेस्ट रैंकिंग में जो रूट बने नंबर 1 बल्लेबाज
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अपने शानदार प्रदर्शन दुनियाभर में अपना लोहा मनवा चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 178 गेंदों पर 122 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपना 32वां शतक पूरा करने वाले जो रूट ने सीरीज की 4 पारियों में 72.75 की बेहतरीन औसत से 291 रन बनाए थे।
जिसका इनाम जो रूट को हालिया जारी ICC रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के रूप में मिला है। इस बेहतरीन पारी की बदौलत जो रूट 872 रेटिंग के साथ ICC की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। वहीं पहले टॉप पायदान पर मौजूद केन विलियमसन 859 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।
वहीं पाकिस्तान के मौजूदा वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम 768 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 12,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन बनाए, जो अपने पूर्व साथी एलिस्टेयर कुक के बाद रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। यह कारनामा जो रूट ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया था।
जो रूट ने 33 साल और 210 दिनों की उम्र में अपने 143वें टेस्ट मैच में 12,000 रन का मील का पत्थर पार किया, अपने करियर में अब तक 32 शतक और 63 अर्धशतक बनाए। उनके पूर्व साथी एलिस्टेयर कुक 33 साल और 13 दिन की उम्र में इस मील के पत्थर को पार करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।