अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले PCB ने 16 से 24 नवंबर तक पूरे पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी टूर का ऐलान किया था। हालांकि इस घोषणा के एक दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आईसीसी ने PCB से चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में से कराने से इनकार कर दिया है।
भारत की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को दी चेतावनी
पाकिस्तान फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जमकर तैयारियां कर रहा है। हालांकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मेगा टूर्नामेंट में से पहले आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल PCB ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के नेशनल टूर का ऐलान करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था कि ' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरु होगा। इसके बाद यह स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद भी जाएगा। ट्रॉफी की झलक देखिए जिसे सरफराज अहमद ने 2027 में इंग्लैंड के ओवल में जीता था'
पीसीबी के इस ऐलान के तुरंत बाद भारत ने तत्काल आपत्ति जताई। जिसपर एक्शन लेते हुए आईसीसी ने पीसीबी को ट्रॉफी के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में टूर कराने के लिए इनकार कर दिया है। हालांकि आईसीसी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट के हवाले से इसका दावा किया है।
पाकिस्तान ने आईसीसी को लिखा था लेटर
दरअसल पिछले दिनों कुछ मीडियो रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि बीसीसीआई ने आईसीसी को भारतीय टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कही थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भारत के पाकिस्तान नहीं आने की वजह लेटर लिखकर जवाब मांगा है।
पीसीबी ने लेटर में लिखा है कि जब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमें पाकिस्तान आ सकती है तो भारतीय टीम इसके लिए क्यों इनकार कर रही है। हालांकि इसके साथ ही कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगा।