buttler sanju sportstiger

22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करने वाली है। इस सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन समेत यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को रिटेन नहीं कर सकी। इसके साथ ही मेगा ऑक्शन में भी राजस्थान ने बटलर के लिए 9.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई लेकिन उसके बाद पीछे हट गई। आखिर में गुजरात टाइट्ंस ने 15.75 करोड़ की भारी कीमत में बटलर को अपनी टीम में शामिल किया। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले इस बारे में बात करते हुए संजू सैमसन भावुक हो गए।

जोस बटलर के राजस्थान से जाने पर संजू सैमसन ने दिया भावुक बयान

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें जोस बटलर का नाम शामिल नहीं था। हालांकि बटलर पिछले सात सालों से राजस्थान टीम का अहम हिस्सा रहे थे। ऐसे में इस उनका राजस्थान रॉयल्स से जाना कप्तान संजू सैमसन के लिए भावुक करने वाला फैसला रहा। इस बारे में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा "आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने का अवसर देता है, लेकिन यह आपको करीबी दोस्ती बनाने में भी मदद करता है। जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हम सात साल तक एक साथ खेले, एक लंबी बल्लेबाजी साझेदारी बनाई। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे और हमेशा संपर्क में रहते थे।

वे मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे। जब मैं कप्तान बना, तो वह मेरे उप-कप्तान थे और उन्होंने मुझे टीम का नेतृत्व करने में मदद करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उसे छोड़ना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक रहा है। यहां तक कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी, मैंने उन्हें डिनर पर कहा था कि मैं अभी इससे उभर नहीं पाया हूं। अगर मैं आईपीएल में एक नियम बदल सकता हूं तो मैं खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल दूंगा। जबकि इसके पॉजिटिव पहलू हैं, पर्सनल लेवल पर, आप बरसों से बने संबंधों और संबंधों को खो देते हैं। यह मेरे लिए, पूरी फ्रेंचाइजी, मालिकों, कोचों और आरआर से जुड़े सभी लोगों के लिए मुश्किल रहा है। जोस हमारे लिए परिवार था।"

गौरतलब है कि जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेली गई 82 पारियों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान बटलर ने 3055 रन बनाए हैं।