former pakistan spinner saqlain mushtaq challenges team india

Credit: ICC

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत को चुनौती दी है।  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में, भारत ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान को छह विकेट से हराया और पिछले छह वर्षों से चल रहे वनडे क्रिकेट में अपने पड़ोसियों के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखा। वहीं इस शर्मनाक हार ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। भारत की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारतीय टीम को बड़ा चैलेंज दिया है। 

भारतीय टीम को को सकलैन मुश्ताक ने दिया बड़ा चैलेंज 

पाकिस्तान के 24 न्यूज़ एचडी चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने भारत को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले। पाकिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'अगर हम राजनीतिक चीजों को एक तरफ रख दें तो भारत के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

लेकिन अगर भारतीय टीम सच में अच्छी है तो मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।' गौरतलब है कि भारत का पलड़ा आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा भारी रहा है। 

 

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे जाएगी पाकिस्तान टीम 

पाकिस्तान का अगला दौरा न्यूजीलैंड में होगा जहां वे 16 मार्च से 5 अप्रैल तक कीवी टीम के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलेंगे। जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड ने हाल के दिनों में पाकिस्तान में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती मैच में अपनी सफलता हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है।