
23 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL का 9वां मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 46 साल के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने कमाल की गेंदबाजी कराते हुए इतिहास रच दिया है।
इमरान ताहिर T20 में बने यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में पाँच विकेट लेते हुए, ताहिर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है और टी20 में पाँच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए।
46 वर्षीय इमरान ताहिर ने मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन दिए एक मेडन ओवर फेंका और पांच शानदार विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताहिर ने सितंबर 2004 में कैमरून के खिलाफ अपने पांच विकेट लेकर वह रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग के नाम था। उनकी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक, इमरान ताहिर ने अमेज़न वॉरियर्स को खेल जीतने और सीपीएल 2025 स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की।
टी20 फॉर्मेट के एक मैच पांच विकेट चटकाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
कुक आइलैंड्स 5/19 - टोमाकानुटे रितावा (46 साल 299 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/21 - इमरान ताहिर (46 साल 148 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/26 - इमरान ताहिर (44 साल 323 दिन)
बुल्गारिया 5/16 - प्रकाश मिश्र (44 साल 165 दिन)
साउथ अफ्रीका 5/25 - इमरान ताहिर (42 साल 135 दिन)
मैच की बात करें तो अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप और शिमरोन हेटमेयर की शानदार पारियों के दम पर 211 रन बनाए। दूसरी पारी में, इमरान ताहिर की गेंद के साथ फाल्कन्स को 128 के स्कोर पर रोक दिया और वॉरियर्स ने खेल को 83 रनों से जीत लिया।