
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए। जहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कोच के साथ हुई भयंकर लड़ाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्रेग चैपल के साथ अपनी लड़ाई को लेकर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हाल ही में द लाइफ सेवर्स शो पर बात करते हुए अपने क्रिकेट करियर उस दौर में जब वह काफी खराब दौर से गुजर रहे थे। तब उनकी हेड कोच ग्रेग चेपल के साथ कोच के साथ हुई लड़ाई हुई थी। उसको लेकर सहवाग ने बड़ा खुलासा किया है। वीरेंद्र सहवाग ने उस पॉडकास्ट में कहा "हां, ग्रेग चैपल के शब्दों से मुझे एक बार दुख हुआ था। मैं थोड़े खराब दौर से गुजर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप अपने पैर नहीं हिलाते हैं, आप रन नहीं बनाते हैं। मैंने चैपल को जवाब दिया कि मैं 50 की औसत से 6000 से ज्यादा रन बना चुका हूं। लेकिन उन्होंने उससे फर्क नहीं पड़ता। हमारी बहस हुई।"
सहवाग ने आगे बताया "फिर राहुल द्रविड़ आए और उन्होंने हमें अलग किया। इसके बाद जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, ग्रेग ने मुझे कहा कि रन बनाइए, नहीं तो मैं आपको ड्रॉप कर दूंगा। लेकिन सेशन के अंत में, मैंने 184 रन स्कोर किए। फिर मैंने राहुल भाई से कहा कि अपने कोच को कह दीजिएगा मेरे पास मत आए।"
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में खेले गए 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए थे। वहीं उस दौरान 251 वनडे खेले जिसमें उन्हेंने 8273 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने अपने करियर में महज 19 ही टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 394 रन बनाए हैं।