
दो बरस बाद साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस मेगा टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले 44 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बड़ा ऐलान किया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट का बड़ा ऐलान
2027 में साउथ अफ्रीका समेत जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसमें साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले 44 मुकाबलों के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से जारी बयान में वनडे वर्ल्ड कप 2027 के वेन्यू को लेकर अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक वर्ल्ड कप 2027 के लिए साउथ अफ्रीका में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने केपटाउन, सेंचुरियन, डरबन, जोहान्सबर्ग, पोर्ट एलिजाबेथ, पार्ल, ब्लोमफ़ोन्टेन और ईस्ट लंदन को शहरों के रूप में चुना है, जहां 44 मैच आयोजित होंगे। हालांकि इस लिस्ट में पोचेफ्स्ट्रूम का नाम नहीं है, जहां 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच हुए थे। यह घोषणा टूर्नामेंट के स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड (LOCB) के गठन के साथ हुई, जिसका नेतृत्व साउथ अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे।
ये भी पढ़ें: 'मैं मदद के लिए तैयार हूं...': रजत पाटीदार को RCB का कप्तान बनाए जाने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
इसके साथ ही माना जा रहा है कि जोहान्सबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में फाइनल और सेमीफाइनल का आयोजन किया जा सकता है। बता दें कि इसी स्टेडियम में आज से 22 बरस पहले 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।