csk team

Credit: IPL/Star Sports

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में घेरलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी मुश्किल हो गया है। चेन्नई की इस निराशाजनक हार को लेकर चेन्नई के चिन्ना थाला सुरेश रैना ने सीएसके के मैनेजमेंट को जिम्मेदारा ठहराते हुए बड़ा बयान दिया। 

सुरेश रैना ने टीम मैनेजमेंट को ठहराया चेन्नई  की हार का जिम्मेदार 

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 9 मैचों में 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं सात मैचों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बीच चेन्नई की लगातार निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है।स्टार स्पोर्ट्स पर चेन्नई की बार पर बात करते हुए रैना ने कहा कि "काशी सर - मुझे लगता है कि वह लगभग 30 से 40 सालों से मैनेजमेंट संभाल रहे हैं। और रूपा मैडम सभी क्रिकेट प्रशासन का मैनेज कर रही हैं, खिलाड़ियों को खरीदना, कोर ग्रुप को बनाए रखना। लेकिन हर कोई जानता है कि इस बार खरीदे गए खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया।

वे हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी अंतिम फैसला लेते हैं। लेकिन सच कहूं तो, मैंने कभी किसी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया। मैं कभी भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं था। मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें रिटेन किया गया है। एमएस को इस बारे में फैसला लेना होता है कि किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाना है या नहीं - लेकिन वह इसमें शामिल नहीं होते।"

उन्होंने आगे कहा कि "कोर ग्रुप ऑक्शन को संभालता है। आफ सोच सकते हैं धोनी इस तरह का ऑक्शन नहीं कर सकते। वह शायद चार या पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें वह चाहते है। और उनमें से कुछ को रिटेन किया गया था। मुझे लगता है कि धोनी 43 साल की उम्र में बतौर अनकेप्ड खिलाड़ी सब कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके अलावा बाकि 10 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। जो 18 करोड़, 17 करोड़ और 12 करोड़ ले रहे हैं वह उतनी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आपको सुधार की जरुरत है। आपको मैच विनर खिलाड़ी की पहचान करनी होगी।"