मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज पर्थ टेस्ट के साथ होने वाला है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
हालांकि मैच से पहले खिलाड़ियों की चोटों ने भारतीय टीम की चिंता बड़ा रखी है। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज मैच से पहले अभ्यास में अंगुठे की चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान और टीम मैनेजमेंट को काफी मशक्कत करनी होगी। इस आर्टिकल में हम पर्थ टेस्ट में उतरने वाली भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालेंगे।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल
दूसरी बार पिता बनने के चलते रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं। हालांकि राहुल की हालिया फॉर्म काफी खराब रही थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के बाद केएल राहुल अगले दो मुकाबलों में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।
वहीं यशस्वी जायसवाल की बात करें तो जायसवाल न्यूजीलैंड सीरीज में भारत को बढ़िया शुरुआत देते दिखें थे। हालांकि इस दौरान वह अपनी छोटी पारियां को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में यशस्वी से पर्थ में बड़ी पारी की उम्मीद भारत को होगी।